-
कार्यक्रम के विषय में सामुदायिक स्वास्थ्य मूक्स प्रोग्राम स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय दृष्टि से महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम है। आपातकालीन स्थितियों (जैसे – अचानक सड़क दुर्घटना, जलना, पानी में डूबना, घरेलू मशीनों व उपकरणों से चोट लग जाना, खून बहना, रात्रि में तेज पेट दर्द या तेज बुखार हो जाना, या किसी गर्भवती महिला के लेवर पेन शुरू हो जाना, करंट लगना, प्राकृतिक आपदा आदि) हमें तुरंत डॉक्टर और हॉस्पिटल की याद आती है, जो अक्सर वहाँ आसपास नहीं होते और रोगी को तत्काल प्राथमिक उपचार की आवश्यकता होती है, उस समय ऐसे कुशल स्वास्थ्य कर्मी अथवा स्वास्थ्य कार्यकर्ता की आवश्यकता होती है, जो रोगी को धैर्य बंधा, तत्काल प्राथमिक उपचार दे सके, एंबुलेंस आदि की व्यवस्था कर सके और रोगी की स्थिति के अनुसार, उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) या अन्य संबन्धित हॉस्पिटल को रेफर कर सके। ये कुशल प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी अथवा स्वास्थ्य कार्यकर्ता रोगी एवं डॉक्टर के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं, और प्राकृतिक आपदा व आपातकालीन परिस्थतियों में जीवन रक्षक की तरह कार्य करते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रम एक ऐसा ही कार्यक्रम है जो, आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक चिकित्सा व उचित प्रबंधन का प्रशिक्षण प्रदान करता है साथ ही मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य देखभाल, रोगों से बचाव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार कल्याण आदि संबन्धित कौशल प्रदान कर प्रशिक्षणार्थी को सक्षम बनाता है। पाठ्यक्रम में तीन विषय सम्मिलित हैं: विषय-1 आधारभूत जीव विज्ञान, विषय-2 मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य की देखभाल और विषय-3 रोगों व आपातकालीन स्थितियों में निवारण एवं प्रबंधन। इसमें उपचार के क्षेत्र की तकनीक को आप समझेंगे। आपातकालीन चिकित्सा के अनुप्रयोग एवं प्रबंधन में कुशलता हेतु आपको संबन्धित केन्द्रों पर अभ्यास करना होगा ताकि आप एक बेहतर और कुशल स्वास्थ्य कर्मी बन सकें। और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में काम कर सकें।
-
पाठ्यक्रम कोड-449
Week-1
L1 : मानव शरीर रचना एवं क्रिया-विज्ञान
Week-2
L2 : हमारा शरीर और प्रतिरक्षा प्रणाली
Week-3
L3 : स्वास्थ्य और स्वच्छता
Week-4
L4 : समान्य रोगों का निवारण तथा घरेलू उपचार
Week-5
L5 : पोषण
Week-6
L6 : योग और स्वास्थ्य
Week-7
L7 : योग द्वारा सामान्य रोगों का प्रबंधन
पाठ्यक्रम कोड-450
Week-8
L1 : गर्भावस्था और गर्भावस्था में महिला की देखरेख
Week-9
L2 : प्रसवकालीन तथा प्रसवोत्तर अवधि के दौरान महिला की देखरेख
Week-10
L3 : स्तन पान
Week-11
L4 : राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम
Week-12
L5 : परिवार-कल्याण कार्यक्रम
Week-13
L6 : स्वास्थ्य कार्यकर्ता के दायित्व
पाठ्यक्रम कोड-451
Week-14
L1 : संक्रामक रोग - 1
Week-15
L2 : संक्रामक रोग - 2
Week-16
L3 : रोकथाम के उपाय
Week-17
L4 : प्राथमिक उपचार
Week-18
L5 : जीवन शैली संबंधित रोग
Week-19
L6 : औषधि विज्ञान एवं औषधीय प्रतिक्रियाएँ
Week-20
L7 : आपातकालीन स्थितियों का प्रबंधन